अनुच्छेद 370 पर भाजपा ने रिलीज की फिल्म, 9 मिनट में देखें 70 साल की कहानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के केन्द्र सरकार के निर्णय पर लोगों का समर्थन जुटाने के अपने अभियान के तहत बुधवार को एक लघु फिल्म रिलीज की। यह लघु फिल्म भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में रिलीज की गई। करीब 10 मिनट की इस फिल्म में अनुच्छेद 370 के खिलाफ पार्टी के विचारों को पेश किया गया है। फिल्म में अनुच्छेद 370 को ‘ऐतिहासिक गलती’ बताते हुए कहा गया कि इसने आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए लोकतंत्र और विकास के खिलाफ काम किया।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में चरमरा गई है शासन व्यवस्था: कांग्रेस

फिल्म में घाटी में समस्याओं के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को दोषी ठहराया गया है। इसमें कहा गया कि जम्मू कश्मीर के भारत में विलय की कमान उनके हाथ में थी,वहीं सरदार पटेल ने अन्य राज्यों का सफलतापूर्वक संघ में विलय कराया। वीडियो में कहा गया कि भाजपा इस मुद्दे पर अपने रुख से कभी विमुख नहीं हुई और प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद संसद के पहले सत्र में उसने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया। 

प्रमुख खबरें

जानिए 1983 विश्वकप के सुपर हीरो Kapil Dev की कहानी, देश में क्रिकेट को पहचान दिलाने में निभाई है अहम भूमिका

अजीत पवार का विवादित बयान, आपने मुझे वोट दिया है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे मालिक बन गए हैं

भारत को विश्वस्तर पर संगीत से पहचान दिला चुके हैं AR Rahman, हाल ही में हुए हैं पत्नी से अलग

Guru Gobind Singh Birth Anniversary: गुरु गोबिंद सिंह ने की थी खालसा पंथ की स्थापना, जानिए रोचक बातें