दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने की कोशिश कर रही भाजपा ने आज अपना ‘संकल्प पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी किया। ‘संकल्प पत्र’ में भाजपा ने वादा किया है कि वह कोई नया निगम कर नहीं लगाएगी और ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार’’ दिल्ली के लिए काम करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेते हुए घोषणा-पत्र में वादा किया गया कि पार्टी नगर निगमों के जरिए 10 रूपए में भोजन मुहैया कराएगी।
दिल्ली के तीन नगर निगमों के कुल 272 वार्डों के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। एकीकृत एमसीडी पर शासन कर चुकी भाजपा ने 2012 में इसके तीन हिस्सों में बंट जाने के बाद भी अपनी सत्ता बचाए रखी है। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और विजय गोयल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घोषणा-पत्र जारी करने वाले प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के विचारों की झलक मिलती है।’’ तिवारी ने कहा, ‘‘निगम चुनाव जीतने के बाद हम प्रधानमंत्री मोदी के सपनों की दिल्ली बनाने के लिए काम करना चाहते हैं।’’ भाजपा ने वादा किया कि यदि उसे निगम की सत्ता फिर से मिलती है तो कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा और न ही दरें बढ़ाई जाएंगी। पार्टी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यदि भाजपा निगम चुनाव जीतती है तो बिजली और पानी की दरें बढ़ा दी जाएंगी। तिवारी ने कहा, ‘‘केजरीवाल लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। हम न तो कोई नया कर लगाएंगे और न ही दरें बढ़ाएंगे, न ही किसी को ऐसा करने देंगे। हम ऐसे किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि ‘दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना’ की शुरूआत की जाएगी और नगर निगम 10 रूपए में भोजन मुहैया कराएंगे।