जोबट और पृथ्वीपुर में बीजेपी ने की अपनी जीत दर्ज, रैगांव में कांग्रेस को मिली बढ़त

By Suyash Bhatt | Nov 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में जोबट विधानसभा में जीत के साथ ही बीजेपी पृथ्वीपुर में भी जीत गई है। साथ ही साथ खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि रैगांव में कांग्रेस निर्णायक बढ़त की ओर है।

इसे भी पढ़ें:हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट, CM शिवराज ने कहा- हमें परिणामों से मिल रही है योजनाओं की स्वीकृति 

पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी 17704 वोटों से जीत चुकी है। पृथ्वीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया है।

वहीं रैगांव में 21 वें राउंड के बाद कांग्रेस 10912 वोटों से आगे चल रही है। यहां कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा 68017 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 57159 वोट मिले। रैगांव में लंबे वोटों से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मतगणना स्थल से चले गई।

इसे भी पढ़ें:चोरी के शक में युवक को बनाया बंधक, 3 तीन तक लगातार पीटा,वीडियो हुआ वायरल 

आपको बता दें जोबट से जीत का खाता खोलते हुए बीजेपी की सुलोचना रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6080 वोटों से मात दी। बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत को 68752 और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को 62627 वोट मिले।

प्रमुख खबरें

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : Xi Jinping ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा

हरीश रेड्डी की अध्यक्षता वाले गोल्फ संघ को आईओए प्रमुख PT Usha ने मान्यता दी