Lal Chowk में BJP ने कर दिया बड़ा खेल! जानें किसके किसके बीच मुकाबला

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2024

जम्मू कश्मीर विधानसभा क्षेत्र में लाल चौक पर सभी की निगाहें हैं। चुनाव नतीजों के बाद साफ हो जाएगा कि यहां किसके सिर जीत का सेहर बंधेगा। एजाज हुसैन राथर (बीजेपी) के आगे बताए जा रहे हैं। लाल चौक विधानसभा से बीजेपी ने एजाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया था वहीं नेशनल कांफ्रेस ने शेख अहसान अहमद को प्रत्याशी बनाया है। महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी ने आर्सलान युसुफ मीर पर भरोसा जताया था। लाल चौक विधानसभा से बीजेपी ने एजाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया था वहीं नेशनल कांफ्रेस ने शेख अहसान अहमद को प्रत्याशी बनाया है। महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी ने आर्सलान युसुफ मीर पर भरोसा जताया था। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: शुरुआती रुझानों NC-Congress गठबंधन को बढ़त, BJP के प्रदर्शन में भी सुधार

लाल यह श्रीनगर में है। वामपंथियों ने इस चौक का नाम लाल चौक रखा था। देश पहले प्रधानमंत्री पंडिक जवाहरलाल नेहरू और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम शेख अब्दुल्ला समेत अन्य प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने यहां से लोगों को संबोधित किया है। वर्ष 1980 में लाल चौक पर घंटाघर का निर्माण भी किया गया।  बीसवीं सदी की शुरुआत से ही लाल चौक श्रीनगर के मुख्य व्यापारिक जिले के रूप में विकसित हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में रिजल्ट आने से पहले हो गया खेला, इंजीनियर रशीद की मांग ने बढ़ाई पार्टियों की टेंशन

कौन है उम्मीदवार 

उमर अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस ने यहां से शेख अहसान अहमद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने आर्सलान यूसुफ मीर को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने भी बड़ा दांव खेलते हुए मुस्लिम उम्मीदवार के रूप में एजाज हुसैन को मैदान में उतार दिया है। इससे लाल चौक का मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प हो गया है। 

सत्ता की दावेदारी भी तेज

जम्मू कश्मीर के चुनाव में जनादेश आने से पहले ही सत्ता की दावेदारी भी तेज हो गई है। पीडीपी ने चुनाव नतीजे आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ जाने के संकेत दिए हैं। श्रीनगर के लाल चौक से पीडीपी के उम्मीदवार जुहैव मीर ने संकेत दिया कि उनकीपार्टी बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में शामिल हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हमें जरूरत नहीं भी पड़ी तब भी हम  (पीडीपी का) साथ लेंगे क्योंकि हमें इकट्ठे चलना है। इस रियासत को बचाने लिए सबको कोशिश करनी है। मैं उनका(महबूबा मुफ़्ती) दिल से शुक्रिया करता हूं। हम लोग इकट्ठे रियासत को बनाने की कोशिश करेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स