गुजरात AAP प्रमुख ने पीएम मोदी एक कहा 'नीच', भाजपा बोलीं- मणिशंकर अय्यर और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं

By अंकित सिंह | Oct 10, 2022

गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है। इन सब के बीच गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को 'नीच' तक भी कह दिया है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि प्रभा साक्षी कहीं से भी नहीं कर रहा है। लेकिन अब भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। भाजपा की ओर से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। भाजपा के फायर ब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा ने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल और मणि शंकर अय्यर में कोई अंतर नहीं है। आपको बता दें कि मणि शंकर अय्यर ने भी कई बार नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। अब आप नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, कही यह बड़ी बात


माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव से पहले भाजपा इस मुद्दे को जबरदस्त तरीके से उठाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए किया है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है, किस प्रकार की इनकी मंशा है, उसे उजागर करता है। पात्रा ने कहा कि गोपाल इटालिया, जो आप के गुजरात के अध्यक्ष हैं, एक वीडियो में कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज ये कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। दोनों की भाषा का स्तर, दोनों की राजनीति करने का तरीका एक जैसा ही है। 

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गुजरात के मोढेरा को 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाला गांव घोषित किया, कहा- जनता ने मेरी जाति को देखे बिना मुझे चुनाव जिताए हैं


पात्रा ने आगे कहा कि मणिशंकर अय्यर की भाषा का नतीजा ये रहा कि कांग्रेस पूरी तरह से गुजरात में समाप्त हो गई। पूरे देश में कांग्रेस का चुनाव में जो हाल हुआ है, उसे सबने देखा है। आज ठीक उसी प्रकार की भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। इस विडियो पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि यही आम आदमी पार्टी के असली चेहरे और ओछे संस्कारों को दिखाता है। अरविंद केजरीवाल हो, उसके मंत्री हों या फिर AAP के अन्य नेता, सभी में एक दूसरे से नीचे गिरने और मानसिक संतुलन खोने की होड़ मची हुई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भारत के सिरमौर, विदेशों में भारत का परचम लहराने वाले, मां भारती के सपूत PM श्री नरेंद्र जी जिनके ऊपर देश के बच्चे-बच्चे को गर्व है। ऐसे व्यक्तित्व के लिए गली बॉय अरविंद केजरीवाल की शह पर AAP नेता द्वारा अपशब्द कहना उनकी पार्टी के संस्कारों एवं ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला