'दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं BJP और मोदी', राहुल बोले- अडानी पर कोई जांच नहीं करा सकते PM

By अंकित सिंह | Sep 02, 2023

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में अदानी समूह के स्टॉक हेरफेर के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भारत के पीएम अडानी पर जांच नहीं कर सकते। क्योंकि जांच के बाद नुकसान अडानी को नहीं बल्कि किसी और को होगा।" छत्तीसगढ़ में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अडानी पर कोई जांच नहीं करा सकते। क्योंकि जांच का नतीजा सामने आया तो नुकसान अडानी का नहीं किसी और का होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi का PM पर वार, बोले- दुनिया का सुपर पावर इंग्लैंड कांग्रेस मुक्त भारत नहीं कर पाया, मोदी कैसे करेंगे?


कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी जी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के दो बड़े अखबारों ने लिखा था- मोदी जी के करीबी अडानी ने हजारों करोड़ रुपया हिंदुस्तान से बाहर देशों में भेजा। फिर स्टॉक मार्केट में अपने शेयरों का दाम बढ़ाया और उन पैसों से अडानी ने आपकी पूंजी खरीदी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश और तेलंगाना में आने वाली सरकारें अडानी की नहीं बल्कि गरीबों की सरकारें होंगी। राहुल गांधी ने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी। अडानी की सरकारें नहीं होंगी। 

 

इसे भी पढ़ें: पुराने अंदाज में नजर आए Lalu Yadav, PM Modi पर तंज कसते हुए कहा- उन्हें सूर्यलोक तक ले जाएं


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हर चुनाव से पहले बीजेपी एक नंबर पेश करती है। वे कहते हैं कि उन्हें 230-250 सीटें मिलेंगी। लेकिन कर्नाटक के हर गरीब व्यक्ति ने कांग्रेस को वोट दिया।" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने भारत की आर्थिक रीढ़ तोड़ दी है। जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया और यह जानबूझकर किया गया था। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी हमेशा आम लोगों को सशक्त बनाने और उन्हें उनका अधिकार दिलाने की दिशा में काम करती है।'' भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले 5 साल में 12-15 लाख लोगों के लिए रोज़गार की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। 

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक