BJP विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जेपी नड्डा बोले- ममता सरकार में बढ़ रहा गुंडा राज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी नेता दीबेंद्र नाथ रे की मौत को संदिग्ध जघन्य हत्या करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। वरिष्ठ भाजपा नेता रे का शव पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में स्थित उनके घर के पास सोमवार सुबह लटका मिला। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक दीबेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है।’’ 

इसे भी पढ़ें: अधीर रंजन ने की धनखड़ से मुलाकात, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना ममता राज में गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। बंगाल की जनता भविष्य में ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। हम कडे शब्दों में इसकी निंदा करते हैं।’’ रे ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी,लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा नेता के परिवार ने इस मामले में हत्या का संदेह जताता हुए सीबीआई जांच की मांग की है। परिवार के एकसदस्य ने कहा हमारा मानना है कि उनकी हत्या कीी गई। इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ