BJP का मिशन बिहार, 4 फरवरी को बेतिया में जनसभा करेंगे पीएम मोदी, 30 को कटिहार जाएंगे जेपी नड्डा

By अंकित सिंह | Jan 23, 2024

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 4 फरवरी को बेतिया में होगा। इससे पहले यह कार्यक्रम 27 फरवरी को होना था लेकिन अब इस दौरे को 4 फरवरी को कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अब तक दो बार बदलाव हो गया है। सबसे पहले प्रधानमंत्री 13 जनवरी को जाने वाले थे। उसके बाद इस तारीख को 27 किया गया था। लेकिन आप प्रधानमंत्री का दौरा 4 फरवरी को होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: कारतूस बदलने का वक्त आ गया...25 तारीख बिहार की राजनीति के लिए रहने वाला है बहुत खास?


प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। मोदी इसके जरिए लोक सभा चुनाव को लेकर बिहार में भाजपा की तैयारी की भी शुरुआत कर सकते हैं। बिहार में मोदी के दौरे को बार-बार स्थगित किए जाने को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि बिहार में नीतीश कुमार कुछ बड़ा करने वाले हैं। शायद इसी वजह से भाजपा बार-बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव कर रही है। 


खबर है कि एनडीए की और नीतीश कुमार रुख कर सकते हैं। शायद इस कारण से भी यह सब चीज हो रही हैं। लेकिन बिहार में भाजपा अपने तैयारी में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक के 25 जनवरी से लेकर चुनाव घोषित होने तक बीजेपी बिहार में 10 बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी कड़ी में 30 जनवरी को कटिहार में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी बिहार का दौरा कर सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar ने किया 500 बिस्तरों वाले श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन


बिहार में पिछले कई दिनों से राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक की बिहार के राज्यपाल से मिलने के लिए राज्य भवन पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी भी मौजूद रहे। हालांकि, राजभवन पहुंचने से पहले नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर नीतीश कुमार क्या करने वाले हैं क्योंकि बिहार में लगातार राजनीतिक हलचल तेज है। यह दावा किया जा रहा था कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा