बीजेपी के मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर किया पलटवार, कहा- स्लीपर सेल के एजेंट है दिग्विजय सिंह

FacebookTwitterWhatsapp

By सुयश भट्ट | Aug 23, 2021

बीजेपी के मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर किया पलटवार, कहा- स्लीपर सेल के एजेंट है दिग्विजय सिंह

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अब प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को फेक बताया और कहा कि वहां पर "क़ाज़ी साहब ज़िंदाबाद" के नारे लगाए गए थे न कि  “ पाकिस्तान ज़िंदाबाद” के।

इसे भी पढ़ें:उज्जैन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो हुआ वायरल,4 आरोपियों पर लगा देशद्रोह का मामला 

दिग्विजय सिंह ने पुलिस की करवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि करवाई करने से पहले पुलिस को वास्तविकता का पता लगा लेना चाहिए था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - "फेक न्यूज़ के आधार पर “क़ाज़ी साहब ज़िंदाबाद” को “ पाकिस्तान ज़िंदाबाद” बता कर कई लोगों पर मुक़दमे दायर हो गए। मप्र पुलिस को कार्रवाई करने के पूर्व वास्तविकता का पता लगा लेना चाहिए था। यदि गिरफ़्तारी हुई है तो प्रकरण वापस लेना चाहिए।"

वहीं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए उन्हें पाकिस्तान का स्लीपर सेल बताया दिया है। सारंग ने कहा है कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा की दिग्विजय सिंह हर समय पाकिस्तान परस्ती की बात करते हैं। चाहे कन्हैया कुमार की बात हो या हाफिज सईद की बात हो या फिर अब उज्जैन की घटना की बात हो उनके पेट में तब दर्द हो जाता है जब देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई होती है।

इसे भी पढ़ें:MP में दिव्यांग बच्चों की परीक्षा हेतु सरकार ने निकाला टाइमटेबल, 10वीं और 12वीं के छात्रों की होगी परीक्षा 

विश्वास सारंग ने आगे कहा कि क्या दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं? क्या वह आईएसआई एजेंट के तौर पर काम करना चाहते हैं? किसी भी मस्जिद, कार्यक्रम और मदरसे में काजी साहब जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए जाते, इस्लाम में इस बात की इजाजत नहीं है।

प्रमुख खबरें

Raymond कंपनी में फिर होने लगा बवाव, गौतम सिंघानिया की पूर्व पत्नी नवाज मोदी ने उठाया ये कदम

Parsi New Year 2025: आज से हुई पारसी नववर्ष की शुरूआत, 3000 साल पुराना है इसका इतिहास

World Sparrow Day 2025: तू है चिड़िया मेरे आंगन की

International Day of Happiness: भारत सक्षम है खुशी के उजालों को उद्घाटित करने में