Parvati विधानसभा सीट पर बीजेपी की Madhuri Misal जीत का चौका लगाने को तैयार, एनसीपी की अश्विनी कदम कर सकती हैं पलटवार

By Anoop Prajapati | Nov 06, 2024

इसी महीने महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्र में से एक निर्वाचन क्षेत्र पर्वती है, जो पुणे जिले में स्थित है। पर्वती विधानसभा पुणे लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा बताया जाता है। इसमें कुल 6 विधानसभाएं आती हैं। पर्वती उन्हीं से विधानसभाओं में से एक है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने माधुरी मिसल को मैदान में उतारा हैं। हाल में संपन्न हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के बाद सभी की नजरें महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है। जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।


पर्वती में कांग्रेस लगा चुकी है हैट्रिक


यह विधानसभा सीट 1978 में अस्तित्व में आई थी। जब यहां जनता पार्टी के सुभाष सर्वगोड चुनाव जीतने में सफल रहे। इसके बाद 1980 से लेकर 1990 तक यहां कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा और लगातार तीन बार कांग्रेस ने यह सीट जीत कर विधानसभा चुनाव में पार्टी का दबदबा कायम रखा। 1980 में वसंत चव्हाण के साथ साथ 1985 और 1990 में शरद रानपिसे लगातार दो बार विधायक बनने में कामयाब रहे। 1995 में भारतीय जनता पार्टी में यह सीट कांग्रेस के हाथों से छीन ली और लगातार दो बार इस सीट को जीतने में कामयाबी हासिल की। 1995 में दिलीप कांबले और 1999 में विश्वास गांगुर्दे यहां से भाजपा के टिकट पर विधायक बने। वहीं 2004 में कांग्रेस पार्टी ने अपनी वापसी की और यहां से रमेश भागवे चुनाव जीतने में सफल रहे।


2009 से भाजपा रही है अपराजित


पर्वती विधानसभा सीट 2009 से लेकर 2019 तक की ऐसी भारतीय जनता पार्टी के हाथों में है और यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीत कर माधुरी मिसल अपनी हैट्रिक लगा चुकी है। 2019 के चुनाव में माधुरी मिसल ने 97 हजार 12 वोट मिले थे और उन्होंने एनसीपी के उम्मीदवार अश्विनी कदम को हराकर यह सीट जीत ली थी।


इस चुनाव के समीकरण


महाराष्ट्र की पर्वती विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी बनाम एनसीपी (शरदचंद्र पवार) का मुकाबला होने जा रहा है। इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक माधुरी मिसाल को टिकट दिया है। तो वहीं शरद पवार गुट ने पिछली बार की उम्मीदवार अश्विनी कदम को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार पर्वती में कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रमुख खबरें

2025 का साल रहने वाला है दोनों नेताओं के लिए खास, भारत करेगा QUAD की मेजबानी, ट्रंप करेंगे अमेरिका का प्रतिनिधित्व

Travel Tips: भोपालवासी अब परिवार के साथ कर सकेंगे तीर्थ यात्रा, IRCTC ने निकाला खास टूर पैकेज

भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, राजस्थान में कराई गई आपात लैंडिंग

US Election 2024: ताकत के दम पर शांति, ट्रंप की जीत के बाद जेलेंस्की का बड़ा बयान