नयी दिल्ली।
भाजपा ने शुक्रवार को राज्यों में कई संगठनात्मक नियुक्तियां कीं, जिसमें रविंद्र राजू को
हरियाणा में महासचिव (संगठन) बनाया गया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि रत्नाकर को बिहार में संयुक्त महासचिव (संगठन) बनाया गया है, जबकि भवानी सिंह और कर्मवीर को उत्तर प्रदेश में इसी तरह का प्रभार दिया गया है। पार्टी ने अभय कुमार गिरि को मणिपुर और
नगालैंड का महासचिव (संगठन) बनाया है। भाजपा में, संगठन के प्रभारी महासचिवों और संयुक्त महासचिवों के पदों को महत्वपूर्ण माना जाता है।