मोदी को लगा बड़ा झटका, अब एक भी MP कम हुआ तो अल्पमत में आ जाएगी सरकार

By नीरज कुमार दुबे | May 31, 2018

केंद्र की सत्ता में चार साल पूरे करने के मोदी सरकार के जश्न में भंग पड़ता नजर आ रहा है। 2014 के लोकसभा चुनावों में 282 सीटें अपने दम पर जीतकर भाजपा ने केंद्र में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई थी और ऐसा लगभग 30 वर्षों बाद हुआ था जब किसी पार्टी को केंद्र में स्पष्ट बहुमत मिला था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल दलों की बात करें तो भाजपा के नेतृत्व वाले इस गठबंधन के पास वर्तमान लोकसभा में 325 से ज्यादा सांसद थे और इस तरह मोदी सरकार के लिए बड़े से बड़ा फैसला लेना बेहद आसान हो गया था।

लेकिन चार साल के अंदर ही परिस्थितियां पूरी तरह बदलती नजर आ रही हैं। कभी किसी सांसद के इस्तीफे तो कभी किसी सांसद के निधन के चलते संसदीय उपचुनाव हुए और भाजपा एक एक करके दस सीटें खो चुकी है। लोकसभा की वेबसाइट पर दिये गये आंकड़े बताते हैं कि अब सदन में भाजपा के 272 सांसद हैं और इनमें भी एक लोकसभा अध्यक्ष पद पर है। स्पष्ट बहुमत के लिए 272 सांसदों की जरूरत होती है और चूंकि लोकसभा अध्यक्ष वोट नहीं देते इसलिए भाजपा के पास सदन में 271 वोट ही रह गये हैं। हालांकि आज जिन तीन संसदीय सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें एक सीट भाजपा ने जीत ली है जिससे फिर उसके पास 273 सांसद हो गये हैं। लेकिन अभी तक अपने दम पर सरकार चला रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब राजग सांसदों के समर्थन पर भी निर्भर हैं। उल्लेखनीय है कि राजग में भी तेलुगू देशम पार्टी गठबंधन छोड़कर बाहर जा चुकी है।

 

 

आज उत्तर प्रदेश के कैराना और महाराष्ट्र के पालघर तथा भंडारा-गोंदिया संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम भाजपा के लिए झटका हैं। यह तीनों सीटें भाजपा के ही पास थीं। अब एक सीट कैराना राष्ट्रीय लोक दल और दूसरी सीट भंडारा-गोंदिया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास चली गयी है। तथा एक सीट पालघर पर भाजपा कब्जा रखने में सफल रही है।

 

इसके अलावा दो दिन पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और भाजपा नेता श्रीरामुलु ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया क्योंकि यह दोनों विधानसभा के लिए चुन लिये गये हैं और दोनों सदनों में से किसी एक सदन की ही सदस्यता रख सकते थे।

प्रमुख खबरें

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं