BJP-JJP government सभी मोर्चों पर विफल रही : हरियाणा विधानसभा में विपक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2023

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। इसके साथ ही विपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारी बढ़ी है वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कहा, “लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में बाहर करने का मन बना लिया है।” उन्होंने कहा, “यह सभी मोर्चों पर विफल रही है।” कांग्रेस के राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा “अच्छे दिन” का वादा करके सत्ता में आई थी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Municipal Corporation के नए महापौर का आज होगा चुनाव

उन्होंने कहा, “आठ साल बाद भी लोग अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं. युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। महंगाई बढ़ गई है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन सरकार को इन मुद्दों की कोई परवाह नहीं है।” पार्टी के एक अन्य विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार ने असंध में एक पशु चिकित्सालय का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ लॉलीपॉप देते हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा