भाजपा जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प है : Jitendra Singh

By Prabhasakshi News Desk | Sep 02, 2024

जम्मू । केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने भारत की विकास गाथा में जम्मू कश्मीर को साथ लेकर चलने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कटिबद्धता को साकार करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार की सोमवार को पैरवी की और कहा कि पार्टी यहां सरकार गठन के लिये कठिन परिश्रम कर रही है। सिंह ने ‘‘राजनीतिक फायदे के लिए अनुच्छेद 370 का दोहन करने’’ को लेकर कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इसकी बहाली की मांग करने वाले लोग एक समय श्रीनगर में सार्वजनिक रूप से सामने आने से बचते थे, लेकिन अब वे लाल चौक पर ‘मौज-मस्ती करते’ हैं। 


सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने में जी-जान से जुटी हैं कि जम्मू कश्मीर भाजपा की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। वे इसी दूरदृष्टि के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं।’’ केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के संबंध में प्रधानमंत्री के मिशन को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार के गठन की पुरजोर वकालत की। उन्होंने कहा, ‘‘ हम जम्मू-कश्मीर में पारदर्शी शासन, विकास और प्राकृतिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर केंद्रित दृष्टिकोण के साथ भाजपा सरकार स्थापित करने के अपने मिशन पर अडिग हैं।’’ 


सिंह ने कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण तीन स्तंभों-- लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं, अविकसित क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहन और प्रभावी शासन के लिए स्वशासन को संवर्धन पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और जम्मू-कश्मीर दोनों जगहों पर भाजपा के सत्ता में रहने के साथ डबल इंजन सरकार, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए और भारत के तेजी से विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आवश्यक है, खासकर जब हम 2047 में अपनी स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहे हैं।’’ 


उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सिंह ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं को कथित रूप से रोकने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना की और इस सिलसिले में शाहपुर-कंडी और रैटल परियोजनाओं जैसी पहलों का हवाला दिया, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘गति मिली’, साथ ही किश्तवाड़ में नई बिजली परियोजनाएं भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो