भुवनेश्वर। भाजपा ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याण नीतियों को ‘क्रांतिकारी’ करार दिया और लोगों से 2019 में उनकी सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की ताकि विकास की नीतियां आगे बढ़ती रहे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जीएसटी, स्वास्थ्य नीति, मुद्रा योजना और जनधन खाते खोलने को गरीबोन्मुखी कार्यों के रूप में पेश किया गया। इसमें जोर दिया गया कि गरीबोन्मुखी मुद्दा अब भाजपा से जुड़ गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता का विश्वास हासिल है।
उल्लेखनीय है कि गरीबी हटाओ के नारे के साथ इंदिरा गांधी ने लोगों के बीच पैठ बनायी थी। भाजपा ने दावा किया कि पहली बार लोगों ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए मतदान किया और इस संदर्भ में उसने उत्तप्रदेश में जबर्दस्त जीत और मणिपुर में पार्टी के उभार का जिक्र किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि, ''भाजपा देश के लोगों का आह्वान करती है कि 2019 में वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लें ताकि पूरे देश में विकास और कल्याण की नीतियों को आगे बढ़ाना जारी रखा जा सके।