CCS मंत्रालय पर बीजेपी ने नहीं छोड़ी पकड़, शाह, राजनाथ, जयशंकर और निर्मला का मंत्रालय रिपीट

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Jun 10, 2024

CCS मंत्रालय पर बीजेपी ने नहीं छोड़ी पकड़, शाह, राजनाथ, जयशंकर और निर्मला का मंत्रालय रिपीट

मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है। नरेंद्र मोदी कैबिनेट के लिए विभागों की घोषणा के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, डॉ. एस जयशंकर के मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किया गया। 

इसे भी पढ़ें: ललन सिंह के पास पंचायती राज्य, खाद्य प्रसंस्करण चिराग के पास, NDA सरकार में सहयोगियों को क्या मिला?

CCS मंत्रालय पर बीजेपी ने नहीं छोड़ी पकड़

सहयोगियों की तरफ से भी बड़े मंत्रालय की मांग की जा रही थी। लेकिन कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) में प्रतिनिधित्व करने वाले चार महत्वपूर्ण मंत्रालय भाजपा की झोली में रखने की बात साफ कर दी थी। सीसीएस में प्रतिनिधित्व करने वाले चार मंत्रालय रक्षा, गृह मंत्रालय, वित्त और विदेश मंत्रालय हैं। मोदी के पिछले प्रशासन में इन मंत्रालयों का नेतृत्व क्रमशः राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर ने किया था। सीसीएस सुरक्षा के मामलों पर निर्णय देने वाली देश की सर्वोच्च संस्था होती है। प्रधानमंत्री इस कमेटी के अध्यक्ष हैं और गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री इसके सदस्य। देश की सुरक्षा संबंधी सभी मुद्दों से जुड़े मामलों में अंतिम निर्णय कैबिनेट ऑन सिक्योरिटी का ही होता है। इसके अलावा कानून एवं व्यवस्ता और आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी सीसीएस ही अंतिम निर्णय लेता है। 


प्रमुख खबरें

Women Health Tips: लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने पर क्या प्रेग्नेंसी में आती हैं मुश्किलें, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

CAIT ने तुर्की और अज़रबैजान के साथ खत्म किया व्यापारिक संबंध, फिल्म उद्योग से भी की ये खास अपील

पंजाब में AAP सरकार ने शुरू की नशा मुक्ति यात्रा, भगवंत मान के साथ मौजूद रहे अरविंद केजरीवाल

सेना की ताकत में होगा इजाफा! ऑपरेशन सिंदूर के कारण रक्षाबजट में 50 हजार करोड़ की बढ़ोतरी संभव