Jagdeep Dhankhar की मिमिक्री को BJP ने बनाया बड़ा मुद्दा, विपक्ष पर लगाया उपराष्ट्रपति के अपमान का आरोप

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Dec 19, 2023

Jagdeep Dhankhar की मिमिक्री को BJP ने बनाया बड़ा मुद्दा, विपक्ष पर लगाया उपराष्ट्रपति के अपमान का आरोप

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का आज एक सांसद ने मिमिक्री की। अब यह मामला बड़ा हो गया है। इसको बीजेपी ने एक मुद्दा बना लिया है। बीजेपी साफ तौर पर विपक्षी सांसदों पर उपराष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगा रही है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये जो लोग चुनाव हार गए, ये उनकी ओर से ध्यान भटकाने की हताशापूर्ण कोशिश है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं...क्या बेरोजगारी के कारण कोई कुछ कर सकता है? क्या कोई हमला कर सकता है? आप राहुल गांधी के बारे में क्या बात कर रहे हैं? 

 

इसे भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar की नकल पर नाराज हुआ जाट समाज, ट्वीट कर कहा- लोकसभा चुनावों में इसका जवाब ज़रूर मिलेगा


भाजपा नेता ने कहा कि एक तरह से जो कुछ हुआ है उसका समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं तो इसके लिए कांग्रेस को पहले जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वीडियो बनाते वक्त वे मजे ले रहे थे. उनकी मंशा देखिए, वे जाट समुदाय, किसानों, ओबीसी समुदाय और उपराष्ट्रपति का अपमान कर रहे थे। उनका मानना ​​है कि उस कुर्सी पर बैठने का अधिकार केवल उन्हें है और उस कुर्सी पर कोई जाट समुदाय का व्यक्ति या किसान का बेटा कैसे बैठ सकता है... हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। 


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धनखड़ एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और उनकी जड़ें ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से जुड़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है, वह दिखाता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के मन में संविधान और संसदीय मानदंडों के प्रति सम्मान नहीं के बराबर है और वे टकराव और व्यवधान के पक्ष में खड़े हैं। पूनावाला ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर उनका अपमान किया था। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी कई मौकों पर उपहास किया है और उनका अपमान किया है जबकि वह भी ओबीसी समुदाय से और एक विनम्र पृष्ठभूमि से हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Suspended TMC MP Kalyan Banerjee जब Jagdeep Dhankhar का मजाक उड़ा रहे थे तब Rahul Gandhi उनका वीडियो बना रहे थे और अन्य विपक्षी सांसद ठहाके लगा रहे थे


संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया जिस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के ‘मकर द्वार’ पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की नकल उतारी। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए। 

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Nepal, Syria, Balochistan और Russia-Ukraine War से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Alia Bhatt Birthday: रोमांटिक से एक्शन तक हर किरदार में आलिया भट्ट ने जीता दर्शकों का दिल, आज मना रही 32वां जन्मदिन

Gyan Ganga: रामचरितमानस- जानिये भाग-10 में क्या क्या हुआ

Gyan Ganga: भगवान शंकर ने परहित हेतु अपने प्राणों की परवाह न करते हुए विषपान किया