अखिलेश के अन्‍न संकल्प पर भाजपा का पलटवार, हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले ढोंग कर रहे है

By अंकित सिंह | Jan 17, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार चल रहा है। इन सब के बीच आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अन्न संकल्प लिया है। अपने अन्न संकल्प के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि वह भाजपा को चुनाव में हराएंगे और सत्ता से हटाएंगे। इसी को लेकर अब भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। अखिलेश के अन्न संकल्प पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है। भाजपा प्रदेश प्रमुख ने आगे कहा कि इनके (अखिलेश यादव) सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और बसपा ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि किसानों का समर्थन भाजपा के साथ है। उन्होंने दावा किया कि किसानों के लिए भाजपा ने काम किया है। सभी वर्गों के उत्थान के लिए BJP ने काम किया। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए ‘अन्न संकल्प’ लिया कि वे उसे चुनाव में हराएंगे और सत्ता से हटाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सपा के घोषणा पत्र में बहुत सी चीजें आएंगी लेकिन आज अन्‍न संकल्प लेकर हम कहते हैं कि अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे कि सभी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’ बनाने का काम करेंगे जिससे किसानों का भुगतान नहीं रुके।

 

इसे भी पढ़ें: क्या अखिलेश के साथ आएंगे चंद्रशेखर ? राजभर ने कहा- उन्हें कहीं नहीं जाने दूंगा, चाहे अपने कोटे से सीट देनी पड़े


अखिलेश ने साथ ही साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली का सपा ने जो संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इसे भी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की भी व्यवस्था किसानों के लिए की जाएगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमे लगे हैं, उन सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा। जिन किसानों की जान गई है, शहीद हुए हैं, उन किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये सरकार बनने पर दिया जाएगा। सपा मुख्यालय में अन्‍न संकल्प के लिए लखीमपुर हिंसा में घायल हुए किसान नेता तेजिंदर विर्क को बुलाया गया था और उन्होंने सपा प्रमुख के साथ मिलकर हाथ में गेहूं और चावल लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह संकल्प दिलाया। 

 

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम