भाजपा, कांग्रेस ने कहा: केजरीवाल की ‘‘नौटंकी’’ का हुआ पर्दाफाश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज उपराज्यपाल के कार्यालय में पिछले नौ दिन से जारी अपना धरना खत्म करने के साथ विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों के सामने उनकी ‘‘नौटंकी’’ का पर्दाफाश हो गया। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार केजरीवाल का ‘‘पर्दाफाश’’ होने के बावजूद किसी को भी यकीन नहीं है कि वह दोबारा धरने पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘केजरीवाल की नौ दिन की नौटंकी खत्म होने पर लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह धरने पर क्यों बैठे और उन्हें क्या हासिल हुआ।’’

 

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और भाजपा दोनों दिल्ली में ‘‘धरने की राजनीति’’ कर रहे हैं और मीडिया द्वारा दी जा रही तवज्जो कम होने के साथ पैंतरा बदल लिया। माकन ने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ अब जब पूरा देश कश्मीर के घटनाक्रम पर चर्चा कर रहा है, केजरीवाल और दिल्ली के भाजपा नेताओं को लगा कि धरने पर बैठने से मीडिया में पर्याप्त कवरेज नहीं मिलेगी। इसलिए दोनों ने अपने धरने खत्म करने का फैसला किया।’

 

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता के त्रस्त होने के साथ आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही अपनी ‘‘नाकामियों’’ से ‘‘ध्यान हटाने’’ की कोशिश कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार