सतीश पूनियां का दावा, उपचुनाव में तीनों सीट पर भाजपा दर्ज करेगी जीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2021

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को विश्वास जताया कि राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों के आगामी उपचुनाव में पार्टी जीत दर्ज करेगी। पूनियां ने मंगलवार को सालासर व सुजानगढ़ में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने सालासर बालाजी मंदिर में धोक लगाई। उल्लेखनीय है कि राज्य की सुजानगढ़, राजसमंद व सहाड़ा विधानसभा सीटों के मौजूदा विधायकों का निधन हो चुका है। इसलिए इन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 

इसे भी पढ़ें: सतीश पूनिया ने कहा- अगर राजस्थान में सरकार बनानी है तो कार्यकर्ता मेहनत करे 

पूनियां ने कहा, “भाजपा ने आगामी तीन विधानसभा उपचुनाव के कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत की है। मुझे पूरा विश्वास है इन तीनों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से राष्ट्रवाद के विचार को मजबूत करते हुए भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी।” पूनियां ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राज्य में एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा सरकार की जो परिपाटी चल रही है उसे खत्म कर भाजपा को सदैव के लिए अभेद्य और अजेय बनाने के संकल्प से काम करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश मुखिया के नाते उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि पार्टी 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा