By अंकित सिंह | Oct 30, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति बदल ली है। नामांकन समाप्त होने के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। महा विकास अघाड़ी और महायुति दोनों ही दलों की ओर से प्रमुख नेताओं की बड़ी रैलियां आयोजित की जा रही हैं। सूत्रों से पता चला है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रमुख नेताओं की 50 से अधिक जनसभाएं होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं के राज्य भर में जनसभाएं करने की उम्मीद है।
हालांकि, भाजपा राज्य में हरियाणा वाली रणनीति के तहत ही चुनाव लड़ेगी और पार्टी को पूरा फोकस स्थानिय मुद्दों पर रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुल आठ जनसभाएं करने की योजना बना रहे हैं। इनमें से ज्यादातर जनसभाओं की जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी और चंद्रशेखर बावनकुले को दी गई है। भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग जिलों में 15 रैलियां करेंगे। हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी सीएम योगी भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। योगी के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 रैलियां करेंगे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 40 रैलियां करेंगे। वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस 50 रैलियों का नेतृत्व करेंगे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले 40 रैलियां करेंगे। इनके अलावा स्थानीय नेता भी रैलियां करेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव में भी पीएम मोदी और अमित शाह ने कम रैलियां की थीं और ज्यादातर रैलियां स्थानीय नेताओं ने की थीं। इसी तरह की रणनीति पर चलते हुए भाजपा ने महाराष्ट्र में भी अपनी रणनीति बनाई है। हरियाणा में भाजपा ने अनुमान से ज्यादा सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड सरकार बनाई है।