अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर BJP हुई हमलावर, कहा- यह उनकी छोटी मानसिकता की पहचान

By अंकित सिंह | Sep 30, 2023

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लिपस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं महिला आरक्षण विधेयक के नाम पर आगे आएंगी। इससे राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। भाजपा सिद्दीकी पर जमकर निशाना साध रही है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यह उनकी छोटी मानसिकता की पहचान है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर संसद में आने वाली महिलाएं न केवल महिलाओं के अधिकारों बल्कि जनता और हर आम आदमी के अधिकारों को भी आगे रखती हैं। गाड़ी के दो पहियों की तरह ही संसद और विधानसभा में महिलाएं और पुरुष मिलकर कानून बनाने का काम करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: लालू के नेता के बिगड़े बोल, कहा- लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाओं को मिलेगा महिला आरक्षण का लाभ


वहीं, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह सिर्फ राजद का बयान और विचार प्रक्रिया नहीं है। यह आज पूरे INDI गठबंधन की विचार प्रक्रिया है। जब हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण की संवैधानिक गारंटी पारित कर रहे हैं, तो इस देश की 50 प्रतिशत आबादी को INDI गठबंधन द्वारा अपमानित और अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन या कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने इस बयान की निंदा नहीं की है, जिसका मतलब है कि वे इससे सहमत हैं। उन्होंने कहा कि संसद में हमने पहले भी SP और राजद को महिला आरक्षण बिल की प्रतियां फाड़ते देखा है। कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐसी पार्टियों के साथ खड़ी रही है क्योंकि ये महिला विरोधी हैं। कांग्रेस पार्टी में ही कांग्रेसी महिलाएं असुरक्षित हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: Manoj Jha के भाषण से लालू की पार्टी के भीतर ही मच गया बवाल, आनंद मोहन के बेटे ने कहा- यह दोगलापन


बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि यह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। ऐसे बयान देना उनकी असभ्य मानसिकता को दर्शाता है। वे चाहते हैं कि महिलाएं केवल घरेलू काम करें, बाहरी दुनिया के लिए योगदान न दें। सिद्दीकी का यह बयान तब आया जब वह बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट हेयरस्टाइल वाली आगे आएंगी। इसके बजाय सरकार को पिछड़े समुदायों की महिलाओं के लिए आरक्षण प्रदान करना चाहिए। राजद नेता ने अपने समर्थकों को आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक टेलीविजन और सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप