भाजपा का आरोप, केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति उदासीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की अहम बैठकों‘से दूर रहने’ तथा अपने नयी दिल्ली विधानसभ क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति ‘उदासीन’ रहने का आरोप लगाया। फिलहाल सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई 21 जनसुविधा बैठकों में केवल एक में हिस्सा लिया , जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति उनकी ‘उदासीनता’ को दर्शाता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद की चार बैठकों में गैरहाजिर रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'सरकार को अस्थिर करने में जुटी भाजपा', MVA संकट पर बोले खड़गे- राष्ट्रपति चुनाव में फायदे के लिए भी हो रहा खेल


उन्होंने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में केंद्र संचालित अस्पतालों में जलापूर्ति घट गयी है, ‘‘पहले दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) इन अस्पतालों को 124 एमएलडी (लाख लीटर प्रति दिन) पानी देता था, जो अब घटकर 75 एमएलडी रह गया है। बुधवार को एनडीएमसी की बैठक में परिषद सदस्य और प्रदेश भाजपा महासचिव कुलजीत चहल ने परिषद में केजरीवाल की सीट को, बिना अनुमति के लगातार चार बैठकों से गैर हाजिर रहने का हवाला देते हुए ‘‘खाली’’ घोषित करने का एक प्रस्ताव पेश किया था। परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया गया था। 

 

इसे भी पढ़ें: NDA की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू से मिले मोदी, बोले- भारत के विकास के लिए आपका विजन बेजोड़ है


केजरीवाल नयी दिल्ली के विधायक होने के नाते एनडीएमसी के सदस्य हैं। इस प्रस्ताव में दिसंबर, 2021 से मार्च, 2022 तक परिषद की बैठकों में उनकी अनुपस्थिति का हवाला दिया गया है। उसमें कहा गया है, ‘‘ परिषद केंद्र सरकार से सिफारिश कर सकती है कि बतौर सदस्य अरविंद केजरीवाल की सीट खाली घोषित की जाए। यह भी संस्तुति की गयी है कि एनडीएमसी कानून, 1994 के प्रावधानों के तहत जरूरी कार्रवाई की जाए। ’’ चहल ने कहा कि परिषद की अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

प्रमुख खबरें

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अपहरण मामला : न्यायालय का भवानी रेवन्ना को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार

दिल्ली के शाहदरा में घर में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो बच्चों को बचाया गया

Prabhasakshi NewsRoom: Pannun की हत्या की साजिश मामले में US ने लिया Ex-RAW Official Vikash Yadav का नाम