पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 बार का लक्ष्य लेकर चली भाजपा 80 से कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस अपने 2016 के प्रदर्शन को भी बेहतर करती हुए नजर आ रही है। ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम की बाजी भी मार ली है। इन सबके बीच भाजपा ने अपने हार को स्वीकार किया है। रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।