खून साफ करने वाला करेला आपकी स्किन को भी बनाता है बेदाग, जानिए कैसे?

By कंचन सिंह | May 21, 2020

करेला सेहत के लिए बहुत हेल्दी होता है, लेकिन इसका कड़वा स्वाद कम ही लोगों को भाता है। करेला खून साफ करता है जिससे चेहरे पर पिंपल्स आदि नहीं होते हैं, लेकिन जो लोग करेला खाना पसंद नहीं करते है इसे सीधे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। कैसे? जानिए यहां।

 

इसे भी पढ़ें: ज्यादा देर तक फेसमास्क लगाए रखने से बिगड़ सकती है खूबसूरती

आपने दही, हल्दी, बेसन और टमाटर से तो बहुत फेसपैक बनाए होंगे लेकिन अब करेले से फेस पैक बनाइए और अपने चेहरे को दीजिए बेदाग खूबसूरती।


अंडा, दही और करेला

इन तीनों चीज़ों का कॉम्बिनेशन न सिर्फ आपकी त्वचा का मॉइश्चराइज़ करता है, बल्कि झुर्रियों से भी बचाता है इसे बनाने के लिए। 1 चम्मच करेले के रस में 1 चम्मच दही और 1 अंड़े की जर्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर गर्दन पर लगाकर करीब 20-25 मिनट के लिए सूखने दें। फिर चेहरे पर थोड़ा पानी लगाकर धीरे-धीरे रगड़कर इसे छुड़ाएं और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।


करेला खीरा फेसपैक

डार्क सर्कल हटाने के लिए शायद आप आंखों के नीचे खीरे का रस लगाती होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि करेले और खीरे का फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा एकदम साफ और बेदाग बनती है। यह फेस पैक बनाने के लिए आधे खीरे और करेले को काटकर मिक्सर में पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

 

इसे भी पढ़ें: अपनी त्वचा के साथ भूलकर भी न करें ऐसी बड़ी लापरवाही, रात में जरूर करें ये काम

करेला संतरे का छिलका

यदि आपकी स्किन ऑयली है और आप पिंपल्स से परेशान रहते हैं तो यह स्क्रब आपके बहुत काम आएगा। एक करेले को काट लें और इसमें संतरे के सूखे 4-5 छिलके डालकर मिक्सर में दरदरा पीस लें। इस मिश्रण में बेसन या थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिलाकर स्क्रब बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर रहने दें, फिर धीरे-धीरे इसे स्क्रब की तरह रगड़ें और पानी से चेहरा धो लें। आपके चेहरे से पिंपल्स और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।

 

नीम और करेला

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी ‘एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा’ भले ही लोगों को अपने ऊपर कही ये कहावत पसंद न आती हो, लेकिन आपकी त्वचा के लिए इन दोनों चीज़ों का मिश्रण बहुत फायदेमंद होता है। नीम में एंटीऑक्सीडेंट होता जो चेहरे को मुंहासों से बचाता है। इसे बनाने के लिए 1 करेला, मुट्ठी भर नीम के पत्ते और 1 चम्मच हल्दी को मिक्सर में एकसाथ पीस लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने पर अच्छे परिणाम मिलेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: पार्लर जाने की ज़रूरत नहीं, घर पर ही ऐसे करें फ्रूट फेशियल

करेला, नींबू और टमाटर

करेले के रस में टमाटर का रस (बीज निकाला हुआ) और नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वाचा संबंधी कई समस्योँ से निजात मिलती है। इससे रंग तो निखरता ही है साथ ही पिंपल्स और दाग-धब्बे की समस्या भी दूर होती है।


- कंचन सिंह


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत