भूमि जोत सीमा कानून में संशोधन के लिए पेश किया जाएगा विधेयक: मुख्यमंत्री सुक्खू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में धर्मार्थ अस्पताल बंद किए जाने पर लोगों के प्रदर्शनों का सामना कर रही राज्य सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ‘‘हिमाचल प्रदेश भूमि जोत सीमा अधिनियम’’ में संशोधन करने के वास्ते एक विधेयक पेश करेगी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यहां रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास (आरएसएसबी) द्वारा बोथा में संचालित अस्पताल को बंद करने के मुद्दे पर रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसके दौरान विधेयक पेश करने का फैसला लिया गया।

बयान के अनुसार, सुक्खू ने अधिकारियों को संशोधन विधेयक का मसौदा तुरंत तैयार करने और मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में इसे पेश करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि अस्पताल खुला रहे ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत प्रदान करने के लिए शुरू में अध्यादेश लाने पर विचार किया था, लेकिन विधानसभा सत्र नजदीक है, इसलिए संशोधन विधेयक पेश करना ज्यादा बेहतर होगा।

आरएसएसबी इस अस्पताल को महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसाइटी को हस्तांतरित करना चाहता है क्योंकि वह इसे अपना सहयोगी संगठन मानता है। इसने अस्पताल की भूमि के हस्तांतरण के लिए राज्य सरकार से बातचीत की थी, लेकिन ‘हिमाचल प्रदेश भूमि जोत सीमा अधिनियम’ के तहत ऐसा नहीं हो सका।

प्रमुख खबरें

मेरे दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं...विरोध प्रदर्शन के बीच बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

IPL 2025: ये खिलाड़ी बन सकता है कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान, SMAT में कर रहा धमाकेदार बल्लेबाजी

Pakistan पर ट्रंप की पहली स्ट्राइक! 18 अरब रुपए पर शहबाज का संकट शुरू

दिल्ली में कांग्रेस के लिए केजरीवाल ने बंद किए दरवाजे, BJP बोली- ये लोग अभी आपस में मोल भाव कर रहे हैं