By अंकित सिंह | May 13, 2024
बिहार के सारण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है... भारत का रुतबा बढ़ाने के लिए यह चुनाव है। यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है। उन्होंने कहा कि आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूं। मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। मोदी ने 10 साल में ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए हैं, ज्यादा आधुनिक ट्रेने चलाई, ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए। हमारे देश में 60 साल में जितने AIIMS खुले थे, उससे ज्यादा AIIMS हमने 10 वर्षों में खोले हैं।
लालू यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राजद को कहता हूं कि अपने काम पर बिहार से वोट मांगे जैसे राजद ने कितने अपहरण कराए, कितनी हत्याएं कराई, कितने घोटाले कराए, उन्हें इसी के पोस्टर लगाने चाहिए और इसी आधार पर वोट मांगना चाहिए। बिहार में जंगलराज लाने वालों का यही एकमात्र रिपोर्ट कार्ड है। मैं जंगलराज वालों को बोलना चाहूंगा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुए हैं उसके आधार पर झूठ बोलकर वोट न मांगे। राजदके पास अपराध, अत्याचार की इतनी बड़ी विरासत है उसी के आधार पर वोट मांगें। लालू पर उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि जनता को बुड़बक समझें हो का, ये पब्लिक है जब जानती है।
अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि राजद, कांग्रेस तुष्टीकरण की जिद पर अड़ी है। अब राजद, कांगेस ने दलितों, पिछड़ों के हक छीनने का निर्णय लिया है, आपसे आरक्षण छीनकर ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं... राजद जिसे सबकुछ पिछड़ों ने दिया, वही राजद पिछड़ो के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और उस जिम्मेदारी को मैं ईमानदारी से निभा रहा हूं और उसी ईमानदारी से मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। देश भी देख रहा है, मोदी ने अपने 10 साल में कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा विकास करके दिखाया है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और गरीब होता जा रहा था, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या। ये घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट भरने की चिंता उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये मोदी है, जिसने गारंटी दी कि कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा, गरीब के घर का चूल्हा जलता रहेगा। आज 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले आज कल मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं कि केंद्र में इनकी सरकार बन जाएगी। इन लोगों ने सोचा है, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री। पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे तो देश का भला होगा क्या?