Bihar Politics: Nitish Kumar के इस्तीफे पर भड़के आरजेडी सांसद मनोज झा, कहा- उन्होंने गठबंधन तोड़ने के लिए मांगी थी माफी

By रितिका कमठान | Jan 28, 2024

बिहार की राजनीति में रविवार को बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। बीते कई दिनों से बिहार में सियासी हलचल तेज थी। साथ ही यह कयास भी लगाए जा रही थी कि जेडीयू और राजद के गठबंधन के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। इसी का नतीजा है कि अब दोनों पार्टियां अलग हो गई है। वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद आरजेडी काफी नाराज है।

 

नीतीश द्वारा महागठबंधन की सरकार को तोड़ने के बाद आरजेडी नेता और सांसद मनोज झा का बयान सामने आया है। मनोज झा ने कहा कि वर्ष 2017 में जब नीतीश ने गठबंधन को तोड़ा था तब उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। मगर आज नीतीश बीजेपी से माफी नहीं मांगेंगे।

 

बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद मनोज झा ने एक बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार ने 8 अगस्त 2022 को इस्तीफा दिया था। इसके बाद वह एनडीए गठबंधन को छोड़कर राबड़ी आवास आए थे और महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी। सिर्फ यही नहीं उन्होंने विधायकों और राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी। उन्होंने वर्ष 2017 में महागठबंधन छोड़ने को लेकर माफी मांगी थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स