शराब तस्कर को ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद से ले गयी बिहार पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2022

बिहार पुलिस ने वांछित एक शराब तस्कर के लिए गाजियाबाद की अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल किया और उसे बिहार ले गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बिहार पुलिस की एक टीम शुक्रवार को यहां राजनगर एक्सटेंशन पहुंची और एक शराब तस्कर स्वर्ण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में छापेमारी की। हालांकि पुलिस टीम उसके फ्लैट में प्रवेश नहीं कर सकी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए शराब तस्कर फ्लैट के अंदर छिप गया और उसने पुलिस टीम को धमकी दी कि अगर वह उसके अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की तो वह फ्लैट को आग लगा देगा और परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा। पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी पर नजर रखने के लिए तैनात किये गये नंदग्राम थाने के दो पुलिसकर्मियों ने शनिवार रात को सिंह को फ्लैट से बाहर आने पर गिरफ्तार कर लिया और उसको बिहार पुलिस के अधिकारियों को सौंप दिया गया।बिहार पुलिस ने रविवार को ट्रांजिट रिमांड हासिल किया और सिंह को बिहार ले गई। स्वर्ण सिंह के पास कई बसें हैं जो बिहार में चलती हैं। हाल ही में उनकी एक बस को बिहार पुलिस ने जब्त कर लिया था जो तस्करी की गई शराब को एक छिपे हुए बॉक्स के अंदर ले जा रही थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video