बिहार में भाजपा के मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को ‘आतंकवादी’ बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2022

पटना| बिहार के एक मंत्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के लिए राजनीतिक दलों ने ‘‘आतंकवादियों’’ और ‘‘गुंडों’’ को काम लगा रखा है। भाजपा नेता व राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने उक्त टिप्पणी अपनी पार्टी के सहयोगी और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के ‘‘जेहादी’’ होने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद की है।

राय ने आरोप लगाया, ‘‘आंदोलन के पीछे आतंकवादी और गुंडे थे। उन्हें राजनीतिक दलों द्वारा काम पर रखा गया और उनका इस्तेमाल किया गया।’’

हालांकि राज्य के मंत्री ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जैसे भाजपा नेताओं ने पिछले सप्ताह राज्य में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर विपक्षी राजद पर आरोप लगाया है। भाजपा के रुख को उसकी ही सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से अस्वीकृति का सामना करना पड़ा है जिसने यह माना है कि विरोध स्वतःस्फूर्त था।

प्रमुख खबरें

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अपहरण मामला : न्यायालय का भवानी रेवन्ना को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार

दिल्ली के शाहदरा में घर में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो बच्चों को बचाया गया

Prabhasakshi NewsRoom: Pannun की हत्या की साजिश मामले में US ने लिया Ex-RAW Official Vikash Yadav का नाम