By अंकित सिंह | May 11, 2024
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा और बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर लोग केंद्र सरकार से निराश हैं। बिहार के पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मैं कल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहा था और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मोदी जी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल है।''
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''एक तरफ मेरी जनसभा थी और दूसरी तरफ तेलंगाना में उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की जनसभा थी। उन्हें देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह जिस घमंड और गर्व के साथ बात करते हैं, वह गायब है...।' 'खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी दावा किया कि जनता सरकार से नाराज है और कहा, ''केंद्र सरकार के खिलाफ जनता में भारी गुस्सा है। ये गुस्सा बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर है. बेरोजगारी और महंगाई के बोझ तले लोग टिक नहीं पा रहे हैं।”
एक दिन पहले, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर देश में गरीब लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेस असंगठित क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से श्रम कानूनों को "मजबूत" करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, खड़गे ने पार्टी के चुनावी वादों पर प्रकाश डाला और कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान करेगी। हम युवाओं को अप्रेंटिसशिप की गारंटी दे रहे हैं। हम सरकार में खाली पड़े 30 लाख पद भी युवाओं को देंगे...सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे...असंगठित श्रमिकों के लिए श्रम कानूनों को मजबूत करने का काम करेंगे। यह मोदी सरकार सिर्फ अमीर लोगों के लिए है।'