By एकता | Dec 12, 2022
भारत की आधी से ज्यादा आबादी अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ करती है। देश में चाय का बिजनेस यकीनन मुनाफा देने वाला है, तभी तो ग्रेजुएट से लेकर एमबीए कर चुके लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी छोड़कर सड़क के किनारे चाय की दुकान लगाकर बैठे हैं। इन दिनों पढ़े-लिखे लोगों में चायवाला बनने की होड़ लगी हुई है। पहले ग्रेजुएट चायवाला, फिर एमबीए चायवाला, बेवफा चायवाला प्रसिद्ध हुए और अब बिहार से एक और चायवाला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
बिहार के मुजफ्फरपुर से कैदी चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एमबीए के एक छात्र बिट्टू ने जेल के लुक में चाय की दुकान खोली है, जिसका नाम उसने कैदी चायवाला रखा है। इस दुकान पर आकर लोग जेल में बैठकर चाय पीने का लुफ्त उठा रहे हैं। अपने इस अनूठे आईडिया के बारे में बताते हुए बिट्टू ने कहा कि वह एमबीए पास है और कुछ नया करना चाहता था, इसलिए उसने ये दुकान खोली थी, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
कैदी चायवाला दुकान को जेल के लॉकअप की तरह बनाया गया है। इसके लिए दुकान के कैबिन के चारों तरफ लोहे की रोड लगाई गई है। बिट्टू का यह अनोखा आईडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनकी दुकान की शहर में इन दिनों काफी चर्चा भी हो रही है। लोग दूर-दूर से यहाँ चाय की चुस्कियां लेने पहुंच रहे हैं। इस दुकान पर चाय की 40 तरह की वैराइटी उपलब्ध है।