पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के पंद्रह वर्षों के कार्यकाल में राज्य की धूमिल होती जा रही पहचान को विकासोन्मुख बना कर न केवल एक महत्वपूर्ण प्रदेश के रूप स्थापित कर दिया बल्कि अस्मिता, उप राष्ट्रीयता एवं केंद्र राज्य संबंधों को लेकर बिहार एक नवीन भूमिका में भी दिखा।
प्रसाद ने कहा कि दूसरी तरफ जंगलराज का आरोप राजद पर यूँ ही नहीं है, इलाकाई क्षत्रपों ने उस दौर में जो कहर बरपाया, उसे याद करने मात्र से लोग आज भी सिहर उठते हैं। बंदूकों की नलियां गाड़ियों से बाहर निकाल कर लोगों को आतंकित करने वाले बाहुबली सत्ता के शिखर के निकट होते थे। अपहरण एक संगठित उद्योग के रूप में विकसित हो रहा था। सामूहिक नरसंहारों, जातीय हिंसा एवं अभूतपूर्व भ्रस्टाचार की वज़ह से बिहार की पहचान एक फेल्ड स्टेट की बन गयी थी। उस बदहाली से बिहार को उबार कर आज आत्मविश्वास से लबरेज बिहार का सफर नीतीश के नेतृत्व की वजह से संभव हुआ।