Bihar Viral Video । खेतों में टीचरों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे, गुत्थम-गुत्थी का वीडियो वायरल

By एकता | May 26, 2023

बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो यहाँ के बिहटा के एक सरकारी स्कूल का बताई जा रही है। वीडियो में, दो महिलाएं एक दूसरे के साथ गुत्थम गुत्था करती नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचती नजर आ रही है। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को खेतों में गिराकर लात-घुसे भी चालाए। हैरान करने वाली बात यह है कि ये दोनों महिलाएं स्कूल की प्रधानाध्यापक और शिक्षिका है। प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच की लड़ाई का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया, जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ब्लॉक एजुकेशन अफसर ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।


 

इसे भी पढ़ें: बिहार में बड़ी बहन बनी हैवान, प्रेमी के साथ मिलकर 9 वर्षीय बहन को उतारा मौत के घाट


ब्लॉक एजुकेशन अफसर नवेश कुमार ने मामले पर बात करते हुए बताया, 'दोनों के बीच कुछ निजी दुश्मनी थी, जिसके चलते कहासुनी शुरू हो गई। हमने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच के आधार पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' बता दें, प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर पिछले पांच महीनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को दोनों के बीच क्लासरूम में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घुसे बरसाना शुरू कर दिया। दोनों की लड़ाई के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।


 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी एकता में जुटे नीतीश कुमार ने केसी त्यागी को दी बड़ी जिम्मेदारी, ऐसे करेंगे पार्टी की मदद


पंचायत के मुखिया पति राकेश कुमार ने मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया, 'दोनों महिला शिक्षिकाओं के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। पांच महीने पहले भी विवाद हुआ था, जिसको प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पंचायत के प्रतिनिधियों के बीच बैठक में सुलझा लिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर दोनों के बीच मारपीट हुई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से दोनों शिक्षिकाओं का ट्रांसफर करने की मांग की है।'

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल