Bihar: दो महादलित नाबालिक बच्चियों के साथ गैंगरेप, एक की मौत, पुलिस के हाथ खाली, नीतीश सरकार पर भाजपा हमलावर

By अंकित सिंह | Jan 11, 2024

बिहार के पटना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। पटना के फुलवारी शरीफ में दो महादलित नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है। इसमें एक बच्ची की मौत भी हो गई है। बच्चियों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस के हाथ तीन दिन बाद भी खाली है। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। आज जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी तब स्थानीय लोगों ने गुस्से में पुलिस की ही टीम पर पथराव कर दिया। जो दूसरी लड़की है वह पटना के एम्स में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है जबकि एक बच्ची को गैंगरेप के बाद मार दिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: 2024 के रण को लेकर बीजेपी की त्रिकोणीय मोर्चाबंदी, लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पीएम करेंगे बिहार दौरा


परिजनों का आरोप है कि जब यह बच्चियों गायब हुई थीं तब उन्होंने शिकायत के लिए पुलिस स्टेशन का रुख किया था। लेकिन उन्हें भगा दिया गया था। हालांकि, पूरे मामले को लेकर भाजपा नीतीश कुमार की सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गई है। इतना ही नहीं, बीजेपी साफ तौर पर नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं पर सवाल खड़े कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुलाकात कर अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा पूरी तरह से पीड़ित परिजनों के साथ है और अपराधियों के फांसी होने तक लड़ाई लड़ती रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर BJP का पलटवार, नित्यानंद राय बोले- ये बाबर और अफजल गुरु की पूजा करेंगे


लालू और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना के पास दो नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जाता है और मार दिया जाता है। लेकिन चच्चा और भतीजे की सरकार के स्वर नहीं फूटते हैं। भाजपा के अमित मालविय ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की राजधानी पटना का यह दृश्य विचलित करने वाला है, जहां दो नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ। आठ साल की बच्ची की मृत्यु हो चुकी है और 10 साल की बच्ची जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। न्याय यात्रा का ढोंग करने वाले राहुल गांधी और प्रधानमंत्री बनने के लिए आतुर नीतीश कुमार कहाँ हैं? राजद के जंगल-राज में अति पिछड़ा और दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ गया है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti