Niti Aayog की बैठक में नहीं आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी CM हुए शामिल, जानें क्या है वजह?

By अंकित सिंह | Jul 27, 2024

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक को लेकर राजनीति खूब हो रही है। विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की ओर से इसका बहिष्कार किया गया है। वहीं, बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। इसको लेकर भी अब चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने किया। महत्वपूर्ण बैठक से नीतीश कुमार की अनुपस्थिति का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है। 

 

इसे भी पढ़ें: जिस व्यक्ति ने की थी बेंगलुरु पीजी में महिला की हत्या, CCTV Footage में दिखने के बाद मध्यप्रदेश से हुआ गिरफ्तार, रिपोर्ट में दावा


नीति आयोग, जो केंद्र सरकार का शीर्ष सार्वजनिक नीति थिंक टैंक है, में अध्यक्ष के रूप में प्रधान मंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल (एलजी) और कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में हिस्सा लेने और अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करते हुए पीएम मोदी के सामने एक प्रेजेंटेशन देने का निर्देश दिया गया है। 


हालाँकि, कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि सीएम केंद्र सरकार के शीर्ष सार्वजनिक नीति थिंक टैंक नीति आयोग की बैठक में उपस्थित नहीं होंगे। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम पहले भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे और बिहार का प्रतिनिधित्व तत्कालीन डिप्टी सीएम ने किया था। इस बार भी दोनों डिप्टी मीटिंग के लिए गए। इसके अलावा, राज्य से चार सदस्य आयोग के सदस्य हैं और वे उपस्थित थे। 

 

इसे भी पढ़ें: नीतीश को गुस्सा क्यों आता है? मिस्टर कूल की पहचान रखने वाले बिहार के CM आक्रामक कैसे हो गए?


लोकसभा में 12 सीटों (एनडीए की 293 में से) के साथ, जेडी (यू), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी; 16 सीटें) के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस साल के आम चुनावों में, भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा में 240 सीटें जीतीं और लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई, साथ ही पीएम मोदी ने भी प्रधान मंत्री पद की हैट्रिक हासिल की।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम