निवेश के लिए सबसे पसंदीदा जगह बना बिहार, निवेशकों का बढ़ रहा विश्वास: शाहनवाज

By अंकित सिंह | Jul 07, 2021

बिहार में निवेश को लेकर लगातार अटकलबाजी होती रहती है। यह दावा किया जाता है कि वहां निवेश करने से निवेशक कतराते हैं। इन सबके बीच बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। उनके नेतृत्व में बिहार निवेश के लिए सबसे पसंदीदा जगह हो गया है। जो लोग कहते थे कि नीति आयोग की रिपोर्ट में हम पीछे हैं, आज उनकी जुबान क्यों बंद है। इसके आगे शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार के लिए इथेनॉल पॉलिसी गेम चेंजर साबित हुई है। क्योंकि इथेनॉल में करीब 30,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव SIPB के पास आया है। कल जो SIPB की बैठक हुई है उसमें 14,000 करोड़ से अधिक का है। बिहार के इतिहास में इतने कम समय में इतना बड़ा निवेश कभी नहीं आया है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिए बिहार उद्योगपतियों की पहली पसंद बनकर उभरा है। बिहार के इथेनॉल उत्पादन नीति को अप्रत्याशित सफलता हासिल हुई है। आज हुई SIPB की 31वीं बैठक में 14 हजार 668.26 करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश प्रस्तावों को स्टेज-1 क्लीयरेंस दी गई है।

प्रमुख खबरें

न्यूयॉर्क में भारतवंशियों से बोले पीएम मोदी, भारत अब पीछे नहीं चलता, अवसरों का निर्माण करता है

PUSP से बनाएंगे विकसित भारत, AI का मतलब अमेरिकन-इंडियन, बोले पीएम मोदी

America में जय हो, न्यूयॉर्क में मोदी का मेगा शो, भारतीय समुदाय से कहा- आपका प्यार ही मेरा सौभाग्य है

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऋण लेती है, सोनिया गांधी को दे देती है : Kangana Ranaut