Bigg Boss 17 Updates । सलमान खान की लताड़ के बाद बिगड़ी Ayesha Khan की तबीयत, अभिनेत्री के बचाव में उतरे दर्शक

By एकता | Dec 31, 2023

बिग बॉस 17 के इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने आयशा खान की क्लास लगायी, जिसके बाद अभिनेत्री की हालत ख़राब हो गयी और उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई। दरअसल, बीते एपिसोड में सलमान ने आयशा के घर में आने के मकसद पर सवाल उठाए। इतना ही नहीं शो के होस्ट ने आयशा पर आरोप लगाया कि उन्होंने शो में आने और फेम पाने के लिए मुनव्वर फारुकी का इस्तेमाल किया। सलमान के आरोपों के बाद आयशा को बुरी तरह रोते हुए देखा गया, जिसके थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गयी और उन्हें मेडिकल रूम ले जाकर डॉक्टर को दिखाना पड़ा। आयशा की हालत इतनी ख़राब हो गयी थी कि खुद सलमान मेडिकल रूम में उनके साथ मौजूद थे।

 

इसे भी पढ़ें: श्वेता तिवारी से लेकर रश्मि देसाई तक, B-Grade की फिल्में करके Bollywood तक पहुंची है ये भोजपुरी अभिनेत्रियां


'वीकेंड का वार' एपिसोड के बाद आयशा के रोने और बेहोश वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन वीडियो के वायरल होते ही दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सलमान के साथ लोगों ने मुनव्वर फारुकी को भी आयशा की इस हालत का जिम्मेदार ठहराया। एक यूजर ने लिखा, 'आप भले ही कितनों को घुमा लो, जब तक आप कमिटमेंट नहीं करते, तब तक सब.. सच में सलमान, आप मुन्नी के डबल ट्रिपल टाइमिंग महिलाओं के व्यवहार को सामान्य कर रहे हैं और किसी तरह #AyeshaKhan का इस महिलावादी को उजागर करना गलत है। @ColorsTV बहुत शर्म की बात है!'

 

इसे भी पढ़ें: संजू के बाद एक और फिल्म के लिए फिर साथ आएंगे रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी? फिल्म निर्माता ने दिया बड़ा संकेत


ट्विटर पर कई लोगों ने भी आयशा की स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा, 'यह वाकई दिल तोड़ने वाली बात है, मुझे इसके लिए #SalmanKhan से नफरत है डॉक्टर ने साफ-साफ बताया कि #AyeshaKhan का BP बहुत कम हो गया था लेकिन फिर भी आदमी उसे ताना मार रहा है कहां है इंसानियत? मानसिक स्वास्थ्य?' एक अन्य ने लिखा, 'सलमान खान आज लोगों की मानसिकता में जो गलत है उसका प्रतिनिधित्व करते हैं!! बिग बॉस 17 के अनुसार, मुनव्वर फारुकी 5-6 लड़कियों के साथ खेल सकते हैं और वह गलत नहीं हैं!! लेकिन आयशा खान उन्हें बेनकाब कर रही हैं, गलत है।'

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया