Bigg Boss 16 Updates: प्यार का अड्डा बनेगा बिग बॉस का घर, कंटेस्टेंट का रोमांटिक अवतार देखकर ढंग रह जाएंगे दर्शक

By एकता | Oct 27, 2022

Bigg Boss 16 Updates: बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो रिलीज हो गए हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज का एपिसोड कितना धमाकेदार होने वाला है। आज के एपिसोड में दर्शकों को बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट के रोमांटिक अवतार देखने को मिलने वाले हैं। एक तरफ जहाँ अंकित और प्रियंका रोमांस करते नजर आने वाले हैं, वहीं शालीन आज टीना से अपने दिल का हाल बयान करते दिखेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना ने Beach पर मनाई दिवाली, बिकिनी में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर


बिग बॉस के घर में आज बड़ा ही मजेदार टास्क होने वाला है। इस टास्क के लिए घर को लड़को और लड़कियों के हॉस्टल में तब्दील किया गया है, जहाँ घरवाले इश्क़ लड़ाते नजर आने वाले हैं। प्रोमो में साजिद खान को लड़कियों के हॉस्टल के गार्ड का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं, लड़के हॉस्टल में एंट्री करने के लिए साजिद को मनाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सभी घरवालों को एक दूसरे के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं।


 

इसे भी पढ़ें: हाई स्लिट ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं Shweta Tiwari, कातिलाना अदाओं ने उड़ाए लोगों के होश


हॉस्टल टास्क से जहाँ घर का माहौल हंसी मजाक वाला होने वाला है, वहीं दूसरी तरफ दर्शकों को अर्चना और प्रियंका की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। जैसा की प्रोमो में देखा जा सकता है दोनों दोस्त आज किचन में काम करने के दौरान एक दूसरे से भिड़ती नजर आएँगी। बता दें, घरवाले इस समय दो गुटों में बिखरे हुए हैं।


प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर