मोदी सरकार पर बरसे राहुल, बोले- छोटे व्यापारियों और मजदूरों को ताली से नहीं मिलेगी मदद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों एवं मजदूरों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी और इनको राहत देने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे। गांधी ने ट्वीट कर किया कि कोरोना वायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: महामारी की वजह से छुट्टी लेने वालों को बर्खास्त न करें कम्पनियां: महाराष्ट्र सरकार 

उन्होंने कहा कि आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है। तुरतं कदम उठाये। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन कोरोना के खिलाफ जुटे हुए लोगों के सम्मान में आम जनता अपने घरों की बालकनी से पांच मिनट के लिए ताली या थाली बजाएं।

इसे भी पढ़ें: भारत में कैसे किया जाता है Corona का टेस्ट 

प्रमुख खबरें

Karnataka Bandh | 20 नवंबर को कर्नाटक बंद का ऐलान, विरोध के बीच 10 000 से ज़्यादा शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी

Amazon Sale पर मिल रही हैं 7000 रुपये से कम में जबरदस्त Smart LED TV, जल्द ही खरीदें हाथ से ऑफर कहीं छूट न जाए

Kasba Peth सीट से भाजपा ने Hemant Rasane को दिया टिकट, उपचुनाव में कांग्रेस ने ढ़हाया था बीजेपी का किला

Pune Cantonment विधानसभा सीट के लिए सजा चुनावी रण, भाजपा ने वर्तमान विधायक Sunil Kamble पर लगाया अपना दांव