Pune Porsche crash: पुणे पोर्श कार दुर्घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, किशोर आरोपी को दी जमानत

By अभिनय आकाश | Jun 25, 2024

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को आरोपी किशोर को पर्यवेक्षण गृह से रिहा करने का आदेश दिया। 19 मई की सुबह पुणे के कल्याणी नगर में कथित तौर पर शराब के नशे में 17 वर्षीय लड़के द्वारा चलाई जा रही एक पोर्श ने दो मोटरसाइकिल सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के एक महीने बाद जस्टिस भारती डांगरे और मंजूषा देशपांडे की बेंच ने राहत देते हुए कहा कि हालांकि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन नाबालिग को ऑब्जर्वेशन होम में नहीं रखा जा सकता. कोर्ट ने किशोर न्याय बोर्ड को किशोर को रिहा करने का आदेश दिया है। चूंकि नाबालिग के माता-पिता और दादा फिलहाल सलाखों के पीछे हैं, इसलिए किशोर की कस्टडी उसकी मौसी को दी गई है।

इसे भी पढ़ें: HC Order on Arvind Kejriwal Bail: फैसले की घड़ी आई, तिहाड़ के ताले खुलेंगे, केजरीवाल बाहर निकलेंगे?

रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के बेटे किशोर को शुरुआत में किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने 300 शब्दों का निबंध लिखने की शर्त के साथ जमानत दे दी थी। इस निर्णय से जनता में भारी आक्रोश फैल गया। इसके बाद, पुलिस ने समीक्षा का अनुरोध किया, और जेजेबी ने लड़के को एक अवलोकन गृह में भेज दिया। अधिकारी नाबालिग पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने के लिए काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Excise Policy case: अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल या अभी रहेंगे जेल? ED की याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें किशोर दुर्घटना से पहले एक पब में शराब पीते दिख रहा है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने फुटेज की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़के को अपनी हरकतों के बारे में पूरी जानकारी थी। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने उनके पिता विशाल अग्रवाल को "एक बच्चे को खतरे में डालने" के लिए और दो बार के मालिकों और कर्मचारियों को एक नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया। 

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल