By अंकित सिंह | Aug 11, 2022
आईटी विभाग की यह अपने आप में बड़ी कार्रवाई है। खबर तो यह भी है कि छापेमारी में मिले कैश को गिनने में करीब 13 घंटे का समय लगा। यह छापेमारी 1 से 8 अगस्त के बीच इनकम टैक्स की ओर से की गई थी। इस छापेमारी में राज्य भर में 260 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए थे। इसके लिए पांच टीमें बनाई गई थी और लगभग 120 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था. कारोबारी के यहां से मिले भारी मात्रा में कैश को स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में ले जाया गया. वहां उनके गिरने का काम हुआ सुबह. 11:00 बजे से रात को 1:00 बजे तक यह कैसे गिना गया है.
खबर के मुताबिक 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराष्ट्र के जालना जिले में एक कारोबारी समूह पर पिछले सप्ताह छापे मारे गए। उसके खिलाफ कथित कर चोरी की सूचना मिली थी। दस्तावेज और डिजिटल आंकड़े भी जब्त किए गए हैं। वहीं, ओडिशा में 9 अगस्त की रात को गंजम ज़िले के लांजीपल्ली में महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के पास से एक आबकारी टीम ने 1.22 करोड़ रुपये से अधिक नकद और लगभग 20 सोने के बिस्कुट बरामद किए। ये गांजे की तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए एक अभियान के दौरान बरामद हुआ।