वोटिंग से 8 दिन पहले झारखंड में CBI का बड़ा एक्शन, 16 जगह डाली रेड

By अभिनय आकाश | Nov 05, 2024

झारखंड में चुनाव से पहले सीबीआई की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अवैध पत्थर खनन पर एक बड़ी कार्रवाई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी की और 50 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी, एक किलोग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी और कई संपत्ति जब्त की है। अधिकारियों के अनुसार, जांच एजेंसी वर्तमान में 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें झारखंड में 14, पटना में एक और कोलकाता में एक जगह शामिल है। हालिया बरामदगी झारखंड के प्रसिद्ध निम्बू पहाड़ क्षेत्र से मूल्यवान पत्थरों की कथित अवैध निकासी के संबंध में सीबीआई जांच का हिस्सा थी। 

इसे भी पढ़ें: सीमा शुल्क अधिकारी वाणिज्यिक धोखाधड़ी के मामलों की जांच एक साल में पूरी करें : CBIC

आरोप है कि इन पत्थरों का बिना अनुमति के खनन किया गया और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा गया। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर अवैध खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छापेमारी की गयी। इसके अलावा सीबीआई की टीम की ओर से कोलकाता और पटना में भी छापेमारी की गई है। 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने रेड के दौरान अलग-अलग ठिकानों से 30 लाख रुपए जब्त किए हैं।

प्रमुख खबरें

Food Warming Hacks For Winter: कड़कड़ाती सर्दी में भी ठंडा नहीं होगा खाना, बस अपनाएं ये हैक्स

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर