By अभिनय आकाश | Dec 03, 2024
पुत्र मोह में सत्ता गंवानी की कई कहानियां देखी और सुनी होंगी। लेकिन ये कहानी पुत्र मोह में राष्ट्रपति की पावर का बेजा इस्तेमाल करने से जुड़ा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी भारतीय अमेरिकी काश पटेल संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) का नेतृत्व करने के लिए ट्रंप द्वारा नामित किए जाने के बाद झट से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे पर लगे अपराध का दाग मिटा दिया है। बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन का गुनाह क्या था और कैसे बाइडेन ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए अपने बेटे के गुनाह को माफ कर दिया ये बताते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार चुके बाइडेन को शायद इस बात का डर था कि ट्रंप जब व्हाइट हाउस में आएंगे तो उनके बेटे हंटर पर कानूनी हंटर चलेगा। इसलिए कुर्सी छोड़ने से पहले जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर के अपराध को माफ कर दिया है। हंटर बाइडेन पर अवैध तरीके से हथियार रखने का आरोप था। हंटर बाइडेन बंदूक के लिए जांच में गलत जानकारी देने के लिए दोषी पाए गए थे। अमेरिका के व्हाइट हाउस की तरफ से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है।
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिस दिन से मैंने दफ्तर संभाला है तब से यही कहा है कि मैं न्याय विभाग के फैसलों में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपने वादे को निभाया है। मैं ये देख रहा था कि मेरे बेटे को चुनकर उसके खिलाफ अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा था। लेकिन अब बहुत हुआ। जो बाइडेन भले ही बड़ी बड़ी बातें लिख रहे हो। लेकिन इस साल जून में उनका एक बयान सामने आया था। जिसमें वो हंटर बाइडेन को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करने की बात कही थी। हंटर बाइडेन के हथियार वाले इस मामले को लेकर विरोधी पार्टी ने जो बाइडेन को कई मौकों पर घेरा था। इसको लेकर जो बाइडेन की काफी आलोचना भी हुई थी। लेकिन आखिरकार जो बाइडेन ने जाते जाते अपने बेटे को माफ कर ही दिया।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी दिग्गज काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) का नया डायरेक्टर बनाया है। कश्यप काश पटेल पेशे से वकील हैं। ट्रंप ने पिछले कार्यकाल में भी काश पटेल को कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी थी। ट्रंप के पिछले कार्यकाल में पटेल सीनियर कांसलेट थे। पटेल ने आईएसआईएस, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी के बड़े नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। हंटर बाइडन के मामले की सुनवाई करने वाली जज संभवतः अब इस आदेश के बाद सजा की सुनवाई रद्द कर देंगे। दो मामलों में दोषी पाए जाने के बाद 12 और 16 दिसंबर को उन्हें सजा सुनाई जानी थी। क्षमादान किसी भी संभावित संघीय अपराध को कवर करता है जो हंटर बाइडन ने 1 जनवरी 2014 से 1 दिसंबर 2024 तक किया था। यह यूक्रेनी गैस कंपनी बरिस्मा के बोर्ड में उनके पूरे कार्यकाल को कवर करता है। ट्रंप बार-बार यूक्रेन में उनकी गतिविधियों के लिए उन पर मुकदमा चलाने की बात कहते रहे हैं।