बाइडन ने ट्रंप को बरी किए जाने के बाद कहा, लोकतंत्र नाजुक होता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि सीनेट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिलट (संसद भवन) में छह जनवरी को हुई हिंसा मामले में बरी किया जाना यह याद दिलाता है कि लोकतंत्र ‘‘नाजुक’’ है और सच्चाई की रक्षा करना हर अमेरिकी नागरिक का दायित्व है। बाइडन ने ट्रंप को सीनेट में बरी किए जाने के बाद शनिवार देर रात जारी बयान में कहा, ‘‘हमारे इतिहास का दु:खद अध्याय हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र नाजुक है, इसकी हमेशा रक्षा की जानी चाहिए, हमें सतर्क रहना चाहिए, हिंसा एवं कट्टरवाद की अमेरिका में कोई जगह नहीं है और सच का बचाव करना एवं झूठ को हराना अमेरिकी, खासकर नेताओं के तौर पर हम सबकी जिम्मेदारी है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: वकीलों ने सीनेट में कहा- अमेरिकी संसद भवन हिंसा में नहीं था डोनाल्ड ट्रंप का हाथ, नहीं हैं पर्याप्त सबूत


उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ दोनों दलों द्वारा महाभियोग प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद सीनेट में मतदान हुआ। भले ही अंतिम मतदान में उनका दोष सिद्ध नहीं हुआ हो, लेकि इस बात पर कोई विवाद नहीं है, उन पर लगे आरोप सही थे।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘सीनेट में अल्पमत के नेता मैक्कोनल समेत दोषसिद्धि का विरोध करने वाले नेताओं का भी मानना है कि ट्रंप ‘‘कर्तव्य का अपमानजनक तरीके से त्याग’’ करने के दोषी हैं और कैपिटल में हुई हिंसा को ‘‘भड़काने के लिए व्यावहारिक एवं नैतिक रूप से जिम्मेदार’’ हैं।’’ अमेरिका की सीनेट देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाई और इसी के साथ ट्रंप को शनिवार को बरी कर दिया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: सीनेट ने अमेरिकी कैपिटल में हुई हिंसा संबंधी आरोपों से डोनाल्ड ट्रंप को किया बरी


ट्रंप के खिलाफ चार दिन चली सुनवाई के बाद 100 सदस्यीय सीनेट ने महाभियोग के पक्ष में 57 मत और इसके विरोध में 43 मत डाले। ट्रंप को दोषी साबित करने के लिए 10 और मतों की आवश्यकता थी। ट्रंप पर आरोप था कि अमेरिकी कैपिटल में छह जनवरी को उनके समर्थकों ने जो हिंसा की थी, उसे उन्होंने भड़काया था। रिपब्लिकन पार्टी के सात सीनेटरों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के समर्थन में मतदान किया, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी पूर्व राष्ट्रपति को दोषी ठहराने के लिए आवश्यक 67 मत हासिल नहीं कर पाई। सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 सदस्य हैं।

प्रमुख खबरें

29 दिसंबर को दिल्ली में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे PM Modi, एक हफ्ते में होगी दो रैली

फॉर्मूला-ई रेस मामले में KTR को ED का समन, 7 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने में मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई्: राष्ट्रपति बाइडन

Somvati amavasya 2024: 30 दिसंबर को मनाई जायेगी पौष मास की सोमवती अमावस्या