29 दिसंबर को दिल्ली में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे PM Modi, एक हफ्ते में होगी दो रैली

By अंकित सिंह | Dec 28, 2024

राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले एक सप्ताह में दिल्ली में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे। भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि रविवार को मोदी रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखेंगे और रोहिणी के जापानी पार्क में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को वह भाजपा सांसद मनोज तिवारी के लोकसभा क्षेत्र पूर्वोत्तर दिल्ली में नई दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग के उद्घाटन सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधिकारिक कार्यक्रम के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: आप के टिकट पर छतरपुर सीट से ताल ठोकेंगे Brahm Singh Tanwar, लगभग दो महीने पहले ही छोड़ा है बीजेपी का साथ


दिल्ली बीजेपी सार्वजनिक बैठकों में भारी भीड़ उमड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य इकाई ने सभी मंडल अध्यक्षों से रोहिणी में बैठक के लिए लोगों की कम से कम दो बसें लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि विशेष ध्यान नजफगढ़ और दक्षिणी दिल्ली क्षेत्रों पर है और पीएम की बैठक के साथ पार्टी मतदाताओं तक पहुंचेगी। रविवार के कार्यक्रम के लिए बीजेपी सांसद कमलाजीत सहरावत, योगेन्द्र चंदोलिया और रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रभारी बनाया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद


बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री अगले शुक्रवार को अपनी सार्वजनिक बैठक के दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मोदी की गारंटी' की घोषणा कर सकते हैं। उम्मीद है कि चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी