दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवी भारतीय उम्मीदों के लिये अहम होंगे: डूल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

कोलकाता। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच के इतर कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार सबसे अहम गेंदबाज होंगे क्योंकि उनमें ऐसी काबिलियत है जो बदलाव ला सके। डूल ने कहा, ''भुवी मौजूदा समय में दुनिया के किसी भी दूसरे गेंदबाज की तरह अच्छे हैं। उन्होंने अपनी गति को बढाया है, वह गेंद को स्विंग और सीम करा सकते हैं। वह बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर भी विकेट चटका सकते हैं। गेंद की सटीक दिशा और लंबाई उनकी खासियत है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह काफी अहम होंगे।’’

 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पांच जनवरी को टेस्ट मैच से करेगी। दो महीने के इस दौरे पर टीम को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने डूल ने इस मौके पर शमी की भी तारीफ की लेकिन उन्होंने उमेश यादव से गेंदबाजी में और मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर उमेश गेंदबाजी में सुधार नहीं करते है तों उनकी जगह ईशांत शर्मा या जसप्रीत बुमराह टीम में जगह बना सकते हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?