Bholaa Teaser Out : भस्म और भगवद गीता के साथ दिखे अजय देवगन, टीजर में लुक देख फैंस हुए खुश

By रितिका कमठान | Nov 22, 2022

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'भोला' की झलक आखिरकार फैंस को देखने को मिल गई है। फैंस इस झलक को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार में थे। भोला अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म है। अजय देवगन ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। कुछ समय पहले ही फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया था।

अजय देवगन द्वारा अभिनित और निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भोला में अजय एक्शन करते दिखेंगे। अजय की ये चौथी फिल्म है जिसमें वो निर्देशक की भूमिका में दिखेंगे। इसके टीजर में अजय का चेहरा साफ तौर पर नहीं दिखा है। मगर ये जरुर पता चल गया है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। बता दें कि फिल्म 30 मार्च 2023 को 3D में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन के अलावा तब्बू भी फिल्म में लीड किरदार में है।

सस्पेंस युक्त है टीजर
भोला का टीजर सस्पेंस से युक्त है। टीजर कुल एक मिनट 26 सेकेंड का है। इसकी पहली झलक में एक अनाथ आश्रम दिखता है, जहां ज्योति नाम की बच्ची रहती है। आश्रम की कर्मचारी बच्ची को कहती है कि कोई उससे मिलने आने वाला है, जिसे सुनकर बच्ची असमंजस में आ जाती है। क्योंकि बच्ची का दुनिया में कोई नहीं है। इसके बाद टीजर में जेल दिखाई जाती है, जहां से एक कैदी रिहा होने वाला है। ये कैदी अजय देवगन होता है। अजय देवगन जेल में बंद रहने के दौरान रामभक्ती में लीन रहते है और श्रीमद भगवद गीता पढ़ता है। अजय का कैरेक्टर फिल्म में काफी डार्क पता लगा है। वहीं जेल के अन्य कैदी आपस में बाते करते दिखते हैं कि ये कौन है, कहां से आया है किसी को नहीं पता है। यानी अजय का किरदार रहस्यों से भरपूर रहने वाला है।

फिल्म में अजय दमदार एक्शन भी करते दिख रहे है। वो त्रिशूल के साथ बाइक और कार पर एक्शन करेंगे। फैंस को अजय कि फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर इसका सस्पेंस और एक्शन भी काफी पसंद आ रहा है। टीजर रिलीज होने के बाद फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। 

बता दें कि फिल्म भोला दक्षिण भारतीय फिल्म कैथी का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। साउथ में फिल्म का सीक्वल भी बनने जा रहा है, जिसमें सुपरस्टार कमल हासन मुख्य किरदार निभाने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ड्रग माफिया के अलावा पिता और बेटी के बीच के रिश्ते के आसपास घूमेगी।

प्रमुख खबरें

नए राष्ट्रपति के सामने होंगी गंभीर चुनौतियां, 12 नाकाम कोशिशों के बाद क्या इस बार लेबनान को मिलेगा नया प्रेसिडेंट

आखिर चुनावी रेवड़ी को परिभाषित करना इतना मुश्किल क्यों है?

Google Deep Research AI Assistant: रिसर्च का काम बनाएगा आसान, फ्री में कर सकेंगे हैं इस्तेमाल, क्या है ऐसा जो बनाता है इसे दूसरे AI टूल से अलग

Delhi Elections: केजरीवाल ने किया साफ, 2 जगह से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला