भेल ने गुजरात में पर्यावरण अनुकूल इकाई चालू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2017

बिजली उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने 250 मेगावाट क्षमता की पर्यावरण अनुकूल इकाई चालू की है। इसमें निम्न गुणवत्ता वाले कोयला (लिग्नाइट) का उपयोग प्राथमिक ईंधन के रूप में किया जा रहा है। भेल ने एक बयान में कहा कि ‘सकरुलेटिंग फ्लूडाइज्ड बेड कंबस्टन (सीएफबीसी) प्रौद्योगिकी पर आधारित लिग्नाइट से चलने वाली तापीय इकाई ऐसी दूसरी इकाई है जिसे भावनगर एनर्जी कंपनी (बीईसीएल) की तापीय बिजली परियोजना के तहत चालू किया गया है। यह परियोजना गुजरात के भावनगर जिले में पदवा में स्थित है।

 

परियोजना के तहत 250-250 मेगावाट की दो इकाई लगायी गयी हैं। बयान के अनुसार परियोजना की पहली इकाई मई 2016 में चालू हुई थी। यह परियोजना पर्यावरण अनुकूल सीएफबीसी प्रौद्योगिकी पर आधारित है। इसमें निम्न स्तर के ईंधन लिग्नाइट का उपयोग किया जाता है। इससे पहले, गुजरात में भेल ने सूरत लिग्नाइट परियोजना के तहत 125 मेगावाट की चार इकाई चालू की थी। सूरत जिले में स्थित यह परियोजना भी सीएफबीसी प्रौद्योगिकी आधारित है।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार