भारती एक्सा के नए प्रीमियम में 25 प्रतिशत वृद्धि, संग्रह 911 करोड़ रुपये रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2019

नयी दिल्ली। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के नए कारोबार से मिलने वाले प्रीमियम में वित्त वर्ष 2018-19 में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और इसका संग्रह 911 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी को नए कारोबार से मिलने वाला प्रीमियम 731 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें: ग्राहक की सहमति से केवाईसी के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं बैंक: रिजर्व बैंक

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस,भारती एंटरप्राइजेज और एक्सा का संयुक्त उपक्रम है। कंपनी के प्रीमियम के नवीनीकरण प्रीमियम में 22 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है और यह 1,164 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 954 करोड़ रुपये रहा था।

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक गैस की बिक्री से गेल के मुनाफे में 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल प्रीमियम 23 प्रतिशत बढ़कर 2,076 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,684 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास सेठ ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी विस्तार पर ध्यान देगी। नए कार्यालयों के साथ-साथ नए परामर्शकों की भी नियुक्ति करेगी।

 

प्रमुख खबरें

Taarak Janubhai Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक जानुभाई मेहता, इनके नाम पर प्रसारित होता है पसंदीदा शो

Delhi Fog Update| दिल्ली में छाया घना कोहरा, एयरपोर्ट पर एडवाइजरी जारी, 18 ट्रेनें हुई लेट

वाजपेयी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए मार्गदर्शक : लोकसभा अध्यक्ष

Udham Singh Birth Anniversary: उधम सिंह ने लिया था जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला, जानिए रोचक बातें